यूसीआईएल के खिलाफ विस्थापितों का फूटा गुस्सा, एचपी यूनिट के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन

Spread the love

जादूगोड़ा:यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) में रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों का आक्रोश बुधवार को चरम पर दिखा। अहले सुबह बड़ी संख्या में जुटे विस्थापितों ने यूसीआईएल के एचपी यूनिट के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिससे कंपनी का कामकाज बाधित हो गया।

कर्मियों को घंटों इंतजार के बाद लौटना पड़ा वापस

सुबह की ड्यूटी के लिए पहुंचे यूसीआईएल कर्मी मुख्य द्वार का ताला देखकर असहज हो गए। स्थिति सामान्य होने की उम्मीद में कई कर्मी घंटों तक बाहर खड़े इंतजार करते रहे, लेकिन जब कोई समाधान होता नहीं दिखा तो कई कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा।विस्थापितों का कहना है कि वर्षों पहले उनकी जमीन कंपनी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन आज तक उन्हें समुचित रोजगार नहीं दिया गया। कई बार प्रशासन और यूसीआईएल प्रबंधन के सामने मांग रखने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लोगों में नाराज़गी और बढ़ती जा रही है।

पुलिस व सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ली स्थिति की जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही यूसीआईएल के निजी सुरक्षा कर्मी और जादूगोड़ा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात कर स्थिति समझी और मामले की पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को भेज दी।फिलहाल मुख्य द्वार पर ताला लगाने की घटना से कंपनी के अंदर संचालन प्रभावित रहा। पुलिस और प्रबंधन प्रदर्शनकारियों से वार्ता के माध्यम से स्थिति सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं।

More From Author

रांची में क्रिकेट का रोमांच शुरू: ‘हर्षित राणा’ और ‘अर्शदीप सिंह’ पहुंचे राजधानी, 30 नवंबर को JSCA में होगा Ind vs SA वनडे मुकाबला

जमशेदपुर में गूंजा एकता का संदेश: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशाल ‘यूनिटी वॉक’, सांसद के नेतृत्व में हुई पदयात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.