जमशेदपुर में गूंजा एकता का संदेश: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशाल ‘यूनिटी वॉक’, सांसद के नेतृत्व में हुई पदयात्रा

Spread the love

जमशेदपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सरदार@150 यूनिटी वॉक अभियान के तहत बुधवार को जमशेदपुर में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया गया।

सांसद के दिशा-निर्देश में हुआ आयोजन

यह विशाल पदयात्रा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा-निर्देश पर मेरा युवा भारत संगठन के तत्वावधान में आयोजित की गई। पदयात्रा की शुरुआत आदित्यपुर पुल के सामने स्थित सरदार पटेल के स्मारक से की गई। पदयात्रा बिष्टुपुर ट्रैफिक लाइट सिग्नल, एन रोड और आउटर सर्किल रोड होते हुए दोबारा स्मारक स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके उत्साह का प्रदर्शन हुआ।

विधायक ने बढ़ाया उत्साह, वक्ताओं ने किया मार्गदर्शन

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी इस मौके पर मौजूद रहीं और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देश के निर्माण में सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान और वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।यह यूनिटी वॉक सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

More From Author

यूसीआईएल के खिलाफ विस्थापितों का फूटा गुस्सा, एचपी यूनिट के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर :सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान, डेढ़ दर्जन दुकानें हुई ध्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.