
जमशेदपुर :पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की।
वादियों की शिकायत के आधार पर शुरू हुई कार्रवाई
मामला वादी मो. रियाज की लिखित शिकायत पर आधारित है, जिसमें सात लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कदमा थाना को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
विशेष टीम का गठन, दो आरोपी गिरफ्तार
निर्देश के बाद कदमा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए मंगलवार देर शाम तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम सद्दाब खान उर्फ बिल्ली और शुभम कुमार है। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
छापेमारी के दौरान देशी पिस्टल बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार यह हथियार हालिया विवाद में इस्तेमाल किया गया था या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ा था, इसकी जांच की जा रही है।
घटना आपसी विवाद का परिणाम
सिटी एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पूरी घटना आपसी विवाद का परिणाम थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की भूमिका घटना में सक्रिय पाई गई है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
शिकायत में जिन सात लोगों को आरोपी बनाया गया था, उनमें से अन्य फरार अभियुक्तों की पहचान पुलिस ने कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। सिटी एसपी ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
