
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में रांची के एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए। यह परिवार कोलकाता से अपने एक परिजन का इलाज करवाकर रांची लौट रहा था।
तेज रफ्तार क्रेटा कार ट्रेलर से टकराई
यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब कार चालक ने नियंत्रण खो दिया।रांची निवासी फरीन तालत (25), नौसीन तालत (23) और मुसरफ अहमद (25) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये लोग अपने परिजनों के साथ कोलकाता से अपने पिता का इलाज कराकर लौट रहे थे और वे एक एंबुलेंस तथा दो अन्य निजी वाहनों में सवार थे।उनकी हुंडई क्रेटा कार ने कथित तौर पर अपना संतुलन खो दिया और सड़क पर चल रहे एक ट्रेलर के पिछले हिस्से से बुरी तरह टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित मदद की। स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और तीनों घायलों को तुरंत बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लाकर भर्ती कराया गया।सीएचसी में डॉक्टरों की टीम ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया।बहरागोड़ा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
