
जमशेदपुर: मानगो में न्यू पुरुलिया रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य दो दिनों तक बाधित रहने के बाद आखिरकार बुधवार को पुलिस संरक्षण में फिर से शुरू कर दिया गया है। यह फ्लाईओवर निर्माण कार्य पिछले दो दिनों से विधायक सरयू राय के समर्थकों और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक गतिरोध का केंद्र बना हुआ था।
सरयू राय समर्थकों ने दो दिन तक रोका था काम
फ्लाईओवर निर्माण शुरू होते ही मंगलवार को विधायक सरयू राय के समर्थकों और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने इसका जोरदार विरोध किया था। विरोध प्रदर्शनकारी सड़क तोड़ने वाली मशीन के सामने खड़े हो गए थे, जिसके कारण ठेकेदार को काम रोकना पड़ा था।हालांकि, बुधवार को फ्लाईओवर निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के पक्ष में कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने भी जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए काम शुरू कराने का निर्णय लिया।
यातायात में बदलाव: मानगो आने वाले वाहनों के लिए नया रूट
फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू होने के कारण न्यू पुरुलिया रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, ताकि काम सुचारू रूप से चल सके। वर्तमान में, ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से केवल मानगो की ओर से ही वाहन आ रहे हैं। बड़ा हनुमान मंदिर के पास से मानगो की ओर आने वाले वाहनों को दाईगुट्टू की ओर मोड़ा जा रहा है, जहां से वे ओल्ड पुरुलिया रोड में प्रवेश कर पुनः मानगो चौक के पास निकलेंगे।
जिला प्रशासन का यह कदम साफ दर्शाता है कि राजनीतिक विरोध के बावजूद, जनहित की इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
