
जमशेदपुर: शहर के फिल्म प्रेमियों के लिए एक उत्साहजनक खबर है। जमशेदपुर में वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2025’ का 18वां संस्करण 29 और 30 नवंबर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (CFE), बिष्टुपुर जुबली पार्क गेट के पास आयोजित होने जा रहा है। यह महोत्सव सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर) और टेक 5 कम्युनिकेशंस (कोलकाता) का एक संयुक्त प्रयास है, जो वर्ष 2008 में शुरू हुआ था।
22 लघु फिल्मों का प्रदर्शन, बहुभाषी रचनाएँ शामिल
दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कुल 22 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।दोनों दिन कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा।फिल्मों की अवधि 3 से 29 मिनट के बीच होगी।इन फिल्मों में हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी भाषाओं की फिल्में और कुछ मूक (Silent) फिल्में भी शामिल हैं। फेस्टिवल की शुरुआत साइलेंट फिल्म ‘फेट’ (निर्देशक- तथागत चौधरी) से होगी।
झारखंड के 25 वर्ष पर विशेष स्क्रीनिंग
इस बार के महोत्सव में झारखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है।जमशेदपुर के निवासी और मुंबई में कार्यरत प्रोफेशनल फिल्ममेकर विवेक उपाध्याय द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ‘झारखंड इलेक्शन’ की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी।जैन कॉलेज, जमशेदपुर के छात्र आदित्य सिन्हा की हिंदी फिल्म भी इस महोत्सव का हिस्सा होगी।पेशेवर निर्देशकों द्वारा बनाई गई ये फिल्में जमशेदपुर, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से चयनित की गई हैं, जो सामाजिक मुद्दों और रचनात्मक विषयों को प्रस्तुत करती हैं।
उद्घाटन और आयोजकों का उद्देश्य
शुक्रवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्य, रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास, एसपीपी टाटा स्टील के शादाब अहमद एवं सिद्धार्थ सेन ने महोत्सव की जानकारी दी।उद्घाटन समारोह में समाजसेवी रोनाल्ड डी’कोस्टा मुख्य अतिथि के रूप में, जबकि समाजसेविका पूर्वी घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।तथागत भट्टाचार्जी ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य झारखंड के उभरते फिल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना है।पहले दिन 11 और दूसरे दिन 11 फिल्में दिखाई जाएंगी, और सभी फिल्मों के डायरेक्टर भी उपस्थित रहेंगे।आयोजकों को उम्मीद है कि ‘शॉर्ट्स-2025’ को भी पहले के संस्करणों जैसी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी, जिससे यह महोत्सव फिल्म प्रेमियों के लिए अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला महोत्सव बना रहेगा।
