
राजनगर: राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर बाजार में एक बार फिर चोरों ने राजनगर थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बाजार में स्थित सोने की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने लगभग एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सुबह दुकान खोलने पर हुआ घटना का पता
दुकान संचालक शिव शंकर साहू ने बताया कि रोज की तरह वे सुबह लगभग 10 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे।दुकान पहुंचने पर उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था।जब उन्होंने दुकान खोलकर देखा तो काउंटर पर रखे सोने के जेवरात गायब थे।इस घटना की सूचना तत्काल राजनगर थाना पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी बिपुल कुमार ओझा तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।थाना प्रभारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोर साफ-साफ दिख रहे हैं।थाना प्रभारी बिपुल कुमार ओझा ने बताया कि चोरों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें पकड़ने के लिए आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।इस घटना ने क्षेत्र के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
