बाढ़ उपकारा में बड़ी औचक छापेमारी: एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में हुई तलाशी, कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं

Spread the love

बाढ़ (पटना): पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में आज सुबह बाढ़ उपकारा में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में एक औचक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई उपकारा में किसी भी प्रकार के अवैध या आपत्तिजनक सामान की मौजूदगी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी।

सुबह 6 बजे शुरू हुई सघन तलाशी

यह औचक छापामारी सुबह 06:00 बजे शुरू हुई और लगभग एक घंटे तक चली।छापेमारी का नेतृत्व एसडीएम आशीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बाढ़-1 और बाढ़-2), कार्यपालक दंडाधिकारी (बाढ़), और अंचल अधिकारी (बाढ़) ने किया। पंडारक, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा और सकसोहरा के थानाध्यक्षों के साथ-साथ लगभग 50 पुलिस बल के जवान इस तलाशी अभियान में शामिल थे।

सभी वार्डों में हुई गहन जांच

छापेमारी दल ने उपकारा बाढ़ के भीतर सघन तलाशी ली। जेल के सभी आठ वार्डों, जिनमें महिला वार्ड भी शामिल था, की गहन जांच की गई।उपकारा में औचक छापामारी/तलाशी के क्रम में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन जेलों में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

More From Author

कैदियों के इलाज को मिलेगी रफ्तार: यूसीआईएल ने CSR के तहत जमशेदपुर की तीन प्रमुख जेलों को मिली एंबुलेंस

जमशेदपुर: जुगसलाई चौक बाजार में दिनदहाड़े 12 लाख के रत्न चोरी! भीड़भाड़ वाले इलाके में सेंधमारी से व्यापारी आक्रोशित, CCTV में कैद हुई वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.