
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत भीड़भाड़ वाले चौक बाजार के बाटा चौक में शनिवार को उस समय व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक दुकान से लाखों रुपये के कीमती रत्न चोरी हो गए। चोर ने दुकान को खुला देखकर मौका पाते ही जेम्स हाउस नामक दुकान में घुसकर पेटी का ताला तोड़ा और लगभग 10 से 12 लाख रुपये के पत्थरों पर हाथ साफ कर दिया।
खुली दुकान देखकर चोर ने दिया वारदात को अंजाम
यह वारदात तब हुई जब जेम्स हाउस के मालिक और उनका स्टाफ दुकान पर ही मौजूद थे, लेकिन कुछ देर के लिए दुकान खाली छोड़ दी गई थी।दुकान मालिक करण सिंह शौच करने के लिए दुकान से बाहर निकले, और कर्मचारी भी पड़ोस की एक दुकान पर कुछ सामान लेने चला गया। बाजार में इस तरह से खुली दुकान देखकर मौका पाते ही एक युवक दुकान के अंदर घुसा, दुकान में रखे पेटी का ताला तोड़ा और उसके अंदर रखे 10 से 12 लाख रुपये के पुखराज, नीलम, पन्ना जैसे पत्थरों पर हाथ साफ कर चलता बना।यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
व्यापारियों में आक्रोश, लगातार तीसरी घटना
दिनदहाड़े घटी इस घटना से जुगसलाई के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त देखा गया।दूसरी तरफ, चोरी की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा।व्यापारियों ने बताया कि चौक बाजार में लगातार यह तीसरी चोरी की घटना है, जिससे उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे पहुंचे हैं और जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।
