
जमशेदपुर:भारतीय महिला टीम के विश्व कप विजेता बनने के बाद देशभर में महिलाओं और छात्राओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह तेजी से बढ़ा है। अब केवल पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी हाथों में बल्ला थाम मैदान में उतरने लगी हैं। इसी बदलते माहौल का सशक्त उदाहरण शनिवार को एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर कैंपस में देखने को मिला, जहां फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (एक्स-फेक्ट 3.0) का तीसरा संस्करण भव्य समारोह के साथ शुरू हुआ।इस साल टूर्नामेंट की थीम है “प्ले फॉर अ कॉज”, यानी खेल के माध्यम से समाजसेवा। पूरे आयोजन में परिवारों, स्टाफ, छात्रों और पूर्व छात्रों की भारी भागीदारी देखने को मिली।
शानदार उद्घाटन, बढ़ा उत्साह
ट्रॉफी का अनावरण होने के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच सिक्योरिटी स्टाफ (ईगल्स) और मेंटेनेंस स्टाफ (पैंथर्स) के बीच खेला गया। मैदान में उत्साह, तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था।उद्घाटन समारोह में डीन (प्रशासन एवं वित्त) फा. डोनाल्ड डिसिल्वा, एसजे ने कहा “एक्स-फेक्ट महज़ एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि एक्सएलआरआइ की सेवा, एकजुटता और सामुदायिक भागीदारी की भावना को आगे बढ़ाने वाला प्रयास है। टूर्नामेंट से मिलने वाली समूची राशि जरूरतमंदों और गरीबों की बेहतरी पर खर्च की जाएगी। हमारा उद्देश्य समाज में ‘हैव्स’ और ‘हैव-नॉट्स’ के बीच की खाई को कम करना है।”
महिलाओं की बढ़ती भागीदारी बनी टूर्नामेंट की खास पहचान
इस साल टूर्नामेंट में जहां पुरुषों की 12 टीमें शामिल हैं, वहीं महिलाओं की 4 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति इस आयोजन की विशेषता बन गई है।कैंपस की छात्राएं, स्टाफ और नौकरीपेशा महिलाएं क्रिकेट मैदान पर जोरदार प्रदर्शन के लिए कमर कस चुकी हैं।
इस बार टूर्नामेंट की विशेषताएं
- 12 पुरुष टीमें और 4 महिला टीमें शामिल
- एक्सएलआरआइ परिवार के 240 से अधिक शौकिया खिलाड़ियों की भागीदारी
- सभी मैचों में 5,000 से अधिक दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद
- सप्ताहांत और छुट्टियों पर खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
- लीग राउंड, एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और भव्य फाइनल से सजेगा क्रिकेट रोमांच
खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निम्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा—
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
सबसे अधिक छक्के मारने वाला खिलाड़ी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और आकर्षक पुरस्कार
आयोजकों और प्रायोजकों का आभार
एक्सएलआरआइ प्रबंधन ने टूर्नामेंट में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों, प्रतिभागियों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
