आदित्यपुर में महिला ने दिखाई हिम्मत: छिनतई की कोशिश कर रहे बदमाश को धक्का देकर गिराया, भीड़ ने खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई

Spread the love

सरायकेला- खरसावां: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओमनगर के पास शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जहां छीनतई की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। यह घटना तब हुई जब एक महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाश का विरोध किया।

बहादुर महिला ने गिराया छिनतई करने वाले को

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक राह चलती एक महिला का मोबाईल छीनकर भाग रहा था। छिनतई की कोशिश होते ही महिला ने साहस दिखाते हुए तुरंत युवक को धक्का देकर गिरा दिया। महिला की बहादुरी देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर जुट गए और आरोपी युवक को घेरकर पकड़ लिया।

भीड़ ने की जमकर पिटाई, पुलिस को सौंपा

युवक को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।आक्रोशित भीड़ ने पहले युवक को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की।पिटाई के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी युवक सौंप दिया गया।

कई दिनों से क्षेत्र में था सक्रिय

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक कई दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और महिलाओं व युवतियों के साथ छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। शनिवार को भी वह एक महिला का पर्स छीनने में असफल रहा और मौके पर धर दबोचा गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसकी पहचान के साथ-साथ आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी जब्त कर लिया है।स्थानीय लोगों की तत्परता और महिला की बहादुरी से इस अपराधी को पकड़ना संभव हो सका।

More From Author

XLRI में ‘X-FACT 3.0’ का शानदार आगाज़: महिला वर्ल्ड कप की जीत का दिखा असर, 4 महिला टीमों समेत 16 टीमें लेंगी हिस्सा; थीम है ‘खेल के साथ समाजसेवा’

चक्रधरपुर रेल मंडल में अपराध नियंत्रण पर मंथन: लोडिंग क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर हुई समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.