
घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल के किसानों के लिए अच्छी खबर है। धान की कटाई के बाद किसान सही समय पर अपने खेतों में गेहूँ की बुआई कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा गेहूँ का बीज लैंपस को उपलब्ध करा दिया गया है। बीज का वितरण सोमवार से शुरू किया जाएगा।
80 क्विंटल बीज का आवंटन, ₹19.88 प्रति किलो दर
घाटशिला लैंपस सचिव तपन मार्डी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।घाटशिला लैंपस में कुल 80 क्विंटल गेहूँ का बीज भेजा गया है।यह बीज किसानों को ₹19.88 पैसे प्रति किलोग्राम की सब्सिडी वाली दर पर मिलेगा।एक किसान को दो बैग (80 किलो) से ज्यादा गेहूँ का बीज नहीं मिल पाएगा।एक बैग (40 किलो बीज) खरीदने पर किसानों को लगभग ₹800 का भुगतान करना होगा।
विभिन्न लैंपस में बीज का वितरण
तपन मार्डी ने बताया कि 80 क्विंटल बीज को अनुमंडल के विभिन्न लैंपस में वितरित किया गया है जिसमे घाटशिला लैंपस में 16 क्विंटल,महुलिया लैंपस में 10 क्विंटल बड़ाजुड़ी लैंपस में 10 क्विंटल डुमरिया लैंपस में 10 क्विंटल पश्चिम बदिया लैंपस में 10 क्विंटल मुसाबनी लैंपस में 8 क्विंटल बेनाशोल लैंपस में 8 क्विंटल और केंदाडीह लैंपस में 8 क्विंटल।
विधायक करेंगे वितरण का उद्घाटन
तपन मार्डी ने बताया कि बीज वितरण का उद्घाटन सोमवार को घाटशिला लैंपस में विधायक सोमेश सोरेन करेंगे। इस मौके पर लैंपस के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।उन्होंने सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस बार सही समय पर सरकार द्वारा किसान के हित में बीज उपलब्ध कराया गया है, जिससे बुआई में विलंब नहीं होगा।
