
जमशेदपुर:टाटा स्टील द्वारा आयोजित वार्षिक हाफ मैराथन दौड़ का आज सुबह 5:30 बजे टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया पैसिफिक के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने फ्लैग ऑफ कर शानदार आगाज़ किया। इस प्रतिष्ठित मैराथन दौड़ में देश भर के धावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
21 किलोमीटर की दौड़ पहली बार हुई शामिल
इस मैराथन दौड़ को महिला और पुरुष वर्ग, दोनों श्रेणियों में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न दूरियों की दौड़ शामिल थी।21 किलोमीटर (हाफ मैराथन), 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर।21 किलोमीटर के पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹1 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता को ₹75 हजार नकद और ट्रॉफी दी गई।
फिटनेस एक्टिविटी का माध्यम: TV नरेंद्रन
टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया पैसिफिक के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।”हर साल की तरह इस साल भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। इस बार हमने पहली बार 21 किलोमीटर की दौड़ को शामिल किया है। आने वाले वर्षों में, हम फुल मैराथन (42 किलोमीटर) आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा कि, “यह मैराथन दौड़ ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए एक तरह से फिटनेस एक्टिविटी की तरह है, जहां हर वर्ग के लोग इस दौड़ में शामिल होकर अपने आप को फिट रखने का संकल्प ले रहे हैं।”
