
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जेल चौक के पास बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय लोगों ने क्वार्टर नंबर एफडी-1 में चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ताला तोड़कर क्वार्टर में घुसने की कर रहा था कोशिश
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार दोपहर की है। क्वार्टर के मालिक गौतम ने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और एक युवक अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है। बाद में पकड़े गए युवक की पहचान देवनगर निवासी करण के रूप में हुई।
एमजीएम अस्पताल परिसर में पकड़ा गया आरोपी
मालिक गौतम के शोर मचाने पर आरोपी करण मौके से भागने लगा।भागते हुए करण ने पास के एमजीएम अस्पताल परिसर में जाकर छिपने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर रहे स्थानीय लोगों ने उसे वहीं दबोच लिया। घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान करण के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार, आरोपी इलाके में चोरी की नीयत से घूम रहा था और ताला तोड़कर क्वार्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
