
जुगसलाई:जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी पासवान से बुधवार को भाजपा जुगसलाई मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने साफ्रीगंज मोहल्ला की पेयजल समस्या को लेकर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मोहल्ले में पिछले तीन वर्षों से जारी जल संकट को गंभीर बताते हुए तुरंत समाधान की मांग उठाई।मंडल अध्यक्ष हनु जैन, जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा, आलोक बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, चंद्र प्रकाश पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा से मोबाइल के माध्यम से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।एसडीओ ने आश्वासन दिया कि एक से दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर कार्य पुनः शुरू करा दिया जाएगा।
तीन वर्षों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने कहा कि साफ्रीगंज मोहल्ला के लोग बीते तीन वर्षों से गंभीर जल संकट झेल रहे हैं।उन्होंने बताया टेंडर हो चुका है,फंड उपलब्ध है। दीपावली और छठ के बाद काम शुरू भी हुआ लेकिन पिछले 15 दिनों से पुनः काम बंद, जिससे जनता एक बार फिर परेशानी में है।उन्होंने विभाग पर जनता को “बेवजह परेशान” करने का आरोप लगाया।
दो दिनों में काम शुरू नहीं हुआ तो भाजपा करेगी धरना
भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हनु जैन ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर पाइपलाइन का कार्य शुरू नहीं किया गया तो भाजपा नगर पालिका परिसर में धरना-प्रदर्शन करेगी।उन्होंने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से भी प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मिलेगा।
“बार-बार आश्वासन, लेकिन काम ठप”—स्थानीय लोगों का आरोप
चंद्र प्रकाश पाठक ने कहा कि विभाग लगातार झूठा आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रहा है।उन्होंने कहा तीन साल से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। कभी काम शुरू, कभी बंद। अब समस्या का स्थायी समाधान चाहिए, नहीं तो हम सब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
स्थानीय संगठनों ने भी दिया समर्थन
कार्यक्रम में स्थानीय संगठनों ने संघर्ष शांति समिति के शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी (झारखंड प्रदेश),अध्यक्ष :सूर्या पाठक,सचिव : चंद्रा पाठक व प्रहलाद, अभिनव, अंकित एस., आकता कुमारी, ममता उपाध्याय, संतोष, पवन, अभिषेक, विरेंद्र एवं अन्य लोग शामिल रहे।इन सभी ने जल संकट का जल्द समाधान नहीं होने पर तेज आंदोलन की चेतावनी दी।
