
जमशेदपुर: डिमना रोड स्थित पुराने अंचल कार्यालय, मानगो के पास मंगलवार को एक विशाल अजगर सांप के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। रिहायशी इलाके में इतने बड़े सांप को देखकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
त्वरित कार्रवाई से टला खतरा
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्नैक सेवर टीम को दी। सूचना मिलते ही स्नैक सेवर टीम के दो सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे।टीम ने अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ लिया। टीम ने बताया कि सांप पूरी तरह से सुरक्षित था और उसे कोई चोट नहीं आई थी। अजगर को पकड़ने के बाद टीम ने उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस लौटाते हुए सुरक्षित रूप से दलमा जंगल में छोड़ दिया।स्थानीय लोगों ने स्नैक सेवर टीम की त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
