धनबाद में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़: BCCL आवास में चल रहे कारोबार से ₹22 लाख की नकली शराब जब्त

Spread the love

धनबाद: धनबाद में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग और तीसरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को तीसरा थाना अंतर्गत चाँद कुइंया बस्ती में अवैध विदेशी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। टीम ने बीसीसीएल के एक आवास में चल रही इस अवैध गतिविधि पर छापामारी कर भारी मात्रा में तैयार की गई नकली विदेशी शराब जब्त की, जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹22 लाख रुपये बताया जा रहा है।

बीसीसीएल आवास में चल रहा था अवैध कारोबार

जानकारी के अनुसार, कब्जा किए गए बीसीसीएल आवास में साधु चौहान और पवन चौहान नामक दो व्यक्तियों द्वारा लंबे समय से अवैध विदेशी शराब बनाने का यह कारोबार संचालित किया जा रहा था। छापामारी के समय मौके से कई तरह के केमिकल, खाली बोतलें, नकली स्टीकर, ढक्कन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। इससे पता चलता है कि यह फैक्ट्री काफी व्यवस्थित तरीके से काम कर रही थी। उत्पाद विभाग की टीम के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क स्थानीय बाजार में नकली विदेशी शराब की सप्लाई करता था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा था।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध फैक्ट्री काफी योजनाबद्ध तरीके से चल रही थी और इलाके के लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी। जब्त शराब एवं सामग्री को तीसरा थाना लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।फिलहाल पुलिस दोनों मुख्य आरोपी साधु चौहान और पवन चौहान की तलाश में सघन छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है।उत्पाद विभाग और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

More From Author

जमशेदपुर के डिमना लेक पर बिछी लाल-सफेद कमल की चादर: ठंड के मौसम में सैलानियों के लिए बना ‘मिनी कश्मीर’, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

जमशेदपुर जुगसलाई में बड़ी चोरी: CA प्रवीण गोयल के फ्लैट से दिनदहाड़े ₹18-20 लाख के गहने चोरी, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.