टाटा स्टील यूआईएसएल के MD ऋतुराज सिन्हा का आकस्मिक निधन, कुणाल षाड़ंगी ने जताया गहरा शोक, ‘उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति’

Spread the love

जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल (TATA Steel UISL, पूर्व में जुस्को) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा का आज अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे शहर और उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

अचानक बिगड़ी तबीयत, TMH में निधन

जानकारी के अनुसार, ऋतुराज सिन्हा की तबीयत घर पर अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे उद्योग और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में एक अत्यंत सम्मानित व्यक्तित्व थे।

झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने व्यक्त की संवेदना

ऋतुराज सिन्हा के निधन की खबर मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि “बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाली खबर। यह पूरे उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।मेरे लिये वे एक बड़े भाई जैसे थे। परसों ही बातचीत हुई थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।”

More From Author

कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर: टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा का आकस्मिक निधन

सांसद खेल महोत्सव का सफल समापन: जमशेदपुर में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में 600 बच्चों ने लिया हिस्सा, युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.