
जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस सोमवार सुबह हावड़ा–राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके आगमन को देखते हुए स्टेशन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।राज्यपाल के पहुंचने से पहले ही जमशेदपुर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर तैनात थे। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवानों ने प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक निगरानी बढ़ा दी थी। स्टेशन पर मौजूद वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और तैयारी की मॉनिटरिंग की।ट्रेन से उतरने के बाद राज्यपाल का स्वागत स्थानीय प्रशासन और रेल अधिकारियों ने किया। बताया जाता है कि वह ओडिशा के रायरंगपुर जाने के लिए रवाना हुए। जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम के बाद वे सड़क मार्ग से रायरंगपुर के लिए प्रस्थान कर गए।सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल अपनी यात्रा के दौरान रायरंगपुर में कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।उनकी वापसी 10 दिसंबर को निर्धारित है, जब वे रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से लौटेंगे।
