बोकारो स्टील की जमीन पर विवाद: विस्थापित और ग्रामीणों ने धनबाद सांसद ढुलू महतो का पुतला फूंका, लगाया ‘ठगने’ का आरोप

Spread the love

बोकारो। धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो के खिलाफ बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर रहने वाले अतिक्रमणकारियों के पक्ष में दिए गए उनके कथित बयान पर विस्थापितों और स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। मंगलवार को चास के आईटीआई मोड़ पर विस्थापितों और ग्रामीणों ने सांसद ढुलू महतो का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

सांसद पर ‘विकास विरोधी’ मानसिकता का आरोप

विरोध प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों ने सांसद ढुलू महतो पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सांसद विकास की बात करने के बजाय, विकास विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं।विस्थापितों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जमीन हमारे बाप-दादाओं की गई है, सांसद को दर्द क्यों होगा? उन्हें बोकारो से कोई लेना-देना नहीं है। वह विस्थापितों की बात कहकर चुनाव जीते, लेकिन आज वे विस्थापितों को सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं।

विरोध की चेतावनी

विरोध प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद ढुलू महतो ने अपना आचरण और बयान नहीं बदला, तो उनका प्रत्येक सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुतला दहन के साथ ही उन्हें काला झंडा भी दिखाया जाएगा।विस्थापितों का आरोप है कि सांसद अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं, जिससे बोकारो स्टील प्लांट की जमीन का विवाद और गहरा रहा है, जबकि विस्थापितों की समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं है।

More From Author

चक्रधरपुर में 39वां अखिल भारतीय इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज

गिरिडीह: पचम्बा के हरिचक में युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला, आत्महत्या की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.