चक्रधरपुर में 39वां अखिल भारतीय इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज

Spread the love

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय 39वां आल इंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य आगाज हो गया है। 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन स्थानीय महात्मा गांधी सभागार में चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

देश भर के 85 बॉडी बिल्डर शामिल

इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश भर के विभिन्न रेलवे जोनों और उत्पादन इकाइयों से भारी संख्या में प्रतिभागी चक्रधरपुर पहुँचे हैं। उद्घाटन समारोह में 85 बॉडी बिल्डर (10 आईसीएफ सहित),141 अधिकारी (प्रबंधक, कोच और निर्णायक) शामिल हुए।उद्घाटन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में सीनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक, खेल अधिकारी सह सीनियर डीएफएम हेमंत मधुर, डीएफएम कॉर्डिनेशन विनय कुमार शर्मा, और सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहे।

55 किलोग्राम वर्ग से हुई शुरुआत

डीआरएम तरुण हुरिया ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित कियाप्रतियोगिता के प्रथम चरण में 55 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा शुरू हुई, जिसमें देश भर से आए बॉडी बिल्डरों ने मंच पर अपने सुगठित शरीर और अद्भुत बल का प्रदर्शन करते हुए अपना दम खम दिखाया। आने वाले दो दिनों में विभिन्न भार वर्गों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

More From Author

चाकुलिया: दक्षिणशोल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका-सहायिका का चयन, सर्वाधिक योग्य दावेदारों को मिला मौका

बोकारो स्टील की जमीन पर विवाद: विस्थापित और ग्रामीणों ने धनबाद सांसद ढुलू महतो का पुतला फूंका, लगाया ‘ठगने’ का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.