
चाईबासा। चाईबासा पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर मंझारी थाना क्षेत्र के कुन्दरुगुटु गांव में एक किराना दुकान पर छापेमारी कर मिलावटी अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया गया है।
171 बोतल अवैध शराब जब्त
गुप्त सूचना की पुष्टि होते ही, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा बहामन टुटी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुन्दरुगुटु स्थित संबंधित राशन दुकान पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की शराब और बीयर की कुल 171 मिलावटी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं। अवैध बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद शराब की बोतलों को जब्त कर लिया गया।
एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दोहराया कि जिले में अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
