
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शहर का माहौल गरमा गया है। आगामी 14 तारीख को होने वाले इस चुनाव में इस बार तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल, लिपू शर्मा और विवेक चौधरी शामिल हैं।चुनावी सरगर्मी के बीच, शुक्रवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने प्रांतीय समर्थकों और जिले के कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता की।
समाजहित में कार्य करते रहने का संकल्प
प्रेस वार्ता के दौरान मुकेश मित्तल ने अपने अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के लिए काम किया है और आगे भी समाजहित में कार्य करते रहने का उनका संकल्प है।मुकेश मित्तल ने दावा किया कि यदि उन्हें समाज के 1412 वोटरों का समर्थन मिला और वे अध्यक्ष बने, तो उनके मुख्य लक्ष्य होंगे शादी-विवाह से जुड़ी सामाजिक समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देना। संगठन और समाज के विस्तार के लिए काम करना। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सुनिश्चित करना और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करना।जिले में चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो चुकी हैं और सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन आधार को मज़बूत करने में जुटे हुए हैं। अग्रवाल समाज के सदस्यों के बीच इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
