
धनबाद।धनबाद के केंदुआडीह कोयलांचल में भू-धसान से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए आज, शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव और प्रभारी पुलिस महानिदेशक ने दौरा किया। दोनों वरीय पदाधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।
राहत शिविर में पहुँचे, लोगों से जानी परेशानी
मुख्य सचिव और प्रभारी डीजीपी ने केंदुआडीह के उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहाँ भू-धसान की घटनाएँ हुई हैं और लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। इसके बाद, दोनों अधिकारी राहत शिविरों में पहुँचे, जहाँ उन्होंने विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात की। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से उनकी वर्तमान परेशानियों, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सरकारी सहायता की स्थिति के बारे में सीधा संवाद किया। लोगों ने राहत शिविरों में अपनी समस्याओं और पुनर्वास की धीमी गति के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।
बेलगड़िया टाउनशिप के निरीक्षण के लिए निकले
केंदुआडीह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के उपरांत मुख्य सचिव और प्रभारी डीजीपी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद, वह डीसी (उपायुक्त), एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) एवं तमाम आला अधिकारियों के साथ बेलगड़िया टाउनशिप के निरीक्षण के लिए निकल पड़े।
बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण करना इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब प्रभावित लोगों को स्थायी रूप से विस्थापित करने और उनके पुनर्वास की योजना को तेज करना चाहता है। यह टाउनशिप भू-धसान से प्रभावित लोगों को बसाने के लिए बनाई गई है।
अधिकारियों के इस उच्च-स्तरीय दौरे से यह उम्मीद जगी है कि केंदुआडीह के विस्थापितों के पुनर्वास और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही कोई ठोस और निर्णायक कदम उठाया जाएगा।
