
मनोहरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी गाँव में शनिवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ एक 29 वर्षीय शादीशुदा युवक दीपक सुरीन ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
कमरे के अंदर उठाया आत्मघाती कदम
घटना शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे की है। युवक की माँ ने घटना के बावत बताया कि वह घर के आंगन में बैठी थी, तभी उनके बेटे दीपक ने कमरे के अंदर चाकू से खुद का गला रेत लिया। चाकू से हमला करते ही बेटा छटपटा कर चिल्लाने लगा, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली।परिजनों ने आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया।
पत्नी से विवाद बना वियोग का कारण
आत्महत्या के प्रयास के पीछे की संभावित वजह बताते हुए युवक की माँ ने कहा कि दीपक और उसकी बहू की दो दिन पूर्व लड़ाई हुई थी, जिसके कारण बेटा परेशान था।उन्होंने आशंका व्यक्त की कि संभवतः पत्नी के वियोग में ही दीपक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।चिकित्सक डॉ. परमेश्वर सरदर ने बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर है और उसे तत्काल बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
