चांडिल: नारायण आईटीआई में रक्तदान शिविर आयोजित, 47 यूनिट रक्त संग्रह

Spread the love

चांडिल। नारायण ट्रस्ट एवं राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।

पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

शिविर का शुभारंभ झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी एवं नारायण ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. जटाशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर से पूर्व, डॉ. जटाशंकर पांडे द्वारा मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

रक्तदाताओं को किया गया प्रोत्साहित

मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, “आपके एक बूंद रक्त से किसी जरुरतमंद को नव जीवन मिल सकता है। यह मानवता के लिए सबसे बड़ा दान है।”नारायण ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. जटाशंकर पांडे ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी संस्थान द्वारा नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही मौजूद

इस सफल आयोजन में भाजपा नेता देवाशीष राय, आशीष कुंडू, नीमडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, अधिवक्ता निखिल पांडे, प्राचार्य जयदीप पांडे, राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. पी पटेल, अनामिका कुमारी, ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर से उषा मुर्मू, लिली मुर्मू, फुलमनी लोहार, नीतीश कुमार, गीता कुमार, श्रावण कुमार आदि सहित कई गणमान्य लोग और रक्तदाता उपस्थित रहे।

More From Author

चाईबासा पुलिस की बड़ी सफलता: आल्टो कार से घूम रहे तीन शातिर अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, डकैती में संलिप्तता कबूली

जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता: स्वचालित देशी पिस्तौल के साथ शातिर अपराधी और नाबालिग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैला रहे थे दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.