
जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस को अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। एम.जी.एम. थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्वचालित देशी पिस्तौल के साथ एक शातिर अपराधी और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम-मुखियाडांगा स्थित एक व्यक्ति अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र छिपाकर रखा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
रात में छापेमारी कर रंगे हाथ पकड़ा
वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, एम.जी.एम. थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखियाडांगा गाँव में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित अनिक कुमार सिंह नामक युवक को अवैध देशी स्वचालित पिस्तौल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्त अनिक कुमार सिंह ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह यह स्वचालित देशी पिस्तौल बिहार से लाया था।वह अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गाँव-घर में भय और दहशत का माहौल बनाना चाहता था। इस उद्देश्य के लिए उसने अपने नाबालिग साथी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ तस्वीर को शेयर कराया था। पिस्तौल को उसने अपने घर के पीछे जमीन में छुपाकर रखा था, लेकिन पुलिस ने रात्रि में छापामारी कर उसे दबोच लिया।पुलिस ने नाबालिग सहित अनिक कुमार सिंह नामक युवक को अवैध देशी स्वचालित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस संबंध में एम.जी.एम. थाना में कांड संख्या 186/2025 (दिनांक 14.12.2025) दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25 (1-8) (a), 25 (1-AA), 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
