
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया। विधायक सुखराम उरांव ने स्वयं नगर परिषद कार्यालय परिसर में नारियल फोड़कर और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इन योजनाओं का भूमि पूजन किया।इस अवसर पर कुल 82 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपये है।
जनहित को देखते हुए किए जा रहे विकास कार्य
शिलान्यास के बाद विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि विभिन्न वार्ड के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए ये विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि जनहित को देखते हुए आगे भी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने इन योजनाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन विकास कार्यों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को दूर करना है।शिलान्यास की गई योजनाएं मुख्य रूप से इन समस्याओं के समाधान पर केंद्रित हैं जल-जमाव की समस्या,सड़क और नाली का निर्माण ,जलापूर्ति में सुधार।
योजनाओं का वित्तीय विभाजन
कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने बताया कि 82 योजनाओं में से 63 योजनाओं की निविदा विधायक निधि से निकाली गई थी, जबकि 19 निविदाएं नगर परिषद कार्यालय से निकाली गई थीं।उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य विधायक सुखराम उरांव के दिशा-निर्देशन में ही किए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके।इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा के साथ-साथ पूर्व पार्षद लीला प्रसाद, मो. असरफ, दिनेश जेना, समरेश सिंह, निक्कू सिंह, कुमार विवेक, शंभु साव सहित नगर परिषद के अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।
