
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने सोमवार को मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक सड़क हादसे के गंभीर घायलों की तत्काल मदद की। सिदगोड़ा मेन रोड, 28 नंबर के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से एमजीएम अस्पताल पहुँचाया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया।
तत्काल मदद कर अस्पताल पहुँचाया
विधायक पूर्णिमा दास साहू एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात बाहर निकल रही थीं। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को सड़क पर देखकर उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।विधायक ने बिना समय गंवाए घायलों को अपने वाहन में बिठाया और खुद उन्हें लेकर एमजीएम अस्पताल पहुँचीं। अस्पताल पहुँचकर उन्होंने एमजीएम अधीक्षक से फोन पर बात कर घायलों का तुरंत उपचार शुरू करवाया, जिससे उनका बहुमूल्य समय बर्बाद होने से बच गया।
एमजीएम की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान विधायक पूर्णिमा दास साहू ने एमजीएम अस्पताल की गंभीर अव्यवस्थाओं को देखकर गहरी चिंता व्यक्त की।उन्होंने सार्वजनिक रूप से अस्पताल की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए कहा अस्पताल में बुनियादी नागरिक सुविधाओं का गंभीर अभाव दिख रहा है। पर्याप्त व्हीलचेयर तक उपलब्ध नहीं हैं, और जो हैं वे भी जर्जर हालत में हैं। यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय है।
झारखंड सरकार पर लगाया ‘सौतेला रवैया’ का आरोप
विधायक पूर्णिमा दास साहू ने इन अव्यवस्थाओं के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों में झारखंड सरकार की लापरवाही और सौतेले रवैये के कारण एमजीएम अस्पताल और कोल्हान की जनता लगातार परेशान हो रही है।विधायक ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी स्वीकार्य नहीं है और वह विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगी।
