
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण डांगोआपोसी, गुवा और जमादा रेल खंडों का दौरा किया। यह निरीक्षण परिचालन दक्षता और यात्री तथा रनिंग स्टाफ को उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया था।
लाइट गुड्स स्पेशल से पहुंचे डांगोआपोसी
जीएम अनिल कुमार मिश्रा अपने निरीक्षण दस्ते के अधिकारियों के साथ लाइट गुड्स स्पेशल वाहन से डांगोआपोसी पहुँचे। डांगोआपोसी स्टेशन पहुँचने के बाद उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया।स्टेशन पर यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।उन्होंने क्रू लॉबी और रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया, जहाँ लोको पायलट और गार्ड जैसे रनिंग स्टाफ विश्राम करते हैं।जीएम ने इन सुविधाओं की गुणवत्ता और स्टाफ के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
मंडल के शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद
जीएम के इस निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।इस दौरे के दौरान, जीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि इस महत्वपूर्ण खनन क्षेत्र के रेल खंडों पर परिचालन को और अधिक सुरक्षित और कुशल बनाया जा सके।
