गुवा सेल साइडिंग पर फिर हादसा: मालगाड़ी की बोगी बेपटरी होने से 4 घंटे रेल परिचालन ठप, जीएम का निरीक्षण भी बाधित

Spread the love

गुवा। गुवा सेल के बंकर साइडिंग में सोमवार सुबह एक बार फिर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई, जिसके कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। यह घटना सुबह करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है, जिसके चलते रेलवे ट्रैक लगभग चार घंटे तक जाम रहा और महत्वपूर्ण माल ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई।

नई पटरियां लगने के बाद भी नहीं थम रहीं दुर्घटनाएं

यह घटना गुवा सेल साइडिंग पर सुरक्षा और रखरखाव की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब यहाँ ऐसी दुर्घटना हुई हो। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी बंकर साइडिंग पर चार बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है।लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए, गुवा सेल प्रबंधन ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए हाल ही में ब्रिटिश काल में बिछाई गई पुरानी रेल पटरियों को हटाकर नई पटरियां लगवाई थीं।हालांकि, नई पटरियां लगने के बावजूद भी बेपटरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे रेल लाइन की गुणवत्ता और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जीएम का प्रस्तावित निरीक्षण हुआ रद्द

मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे और सेल प्रबंधन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया जा सका।दुर्भाग्यवश, ट्रैक बाधित होने के कारण सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा का गुवा रेलवे साइडिंग का प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम रद्द हो गया और वे गुवा नहीं पहुँच सके। इसके बाद महाप्रबंधक ने अपना निरीक्षण डांगवापोसी, नोवामुंडी और बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग तक सीमित रखा।गुवा साइडिंग में बार-बार हो रही बेपटरी की घटनाओं से न केवल रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है, बल्कि इस महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, जिस पर सेल और रेलवे प्रबंधन दोनों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

More From Author

जमशेदपुर बीजेपी संगठन में बगावत: मंडल अध्यक्ष चयन को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए बारीडीह के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा

जमशेदपुर निकाय चुनाव: मेयर पद के लिए कांग्रेस में बढ़ी दावेदारी, जितेंद्र सिंह ने ठोकी ताल; बन्ना गुप्ता की पत्नी से हो सकता है सीधा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.