
जमशेदपुर/सरायकेला: जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में जो खुलासा हुआ है, उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि घर में चोरी करने वाला कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि घर का अपना ही चिराग था।
उर्स मनाने गया था परिवार, पीछे से साफ कर दिया घर
घटना के संबंध में बताया गया कि गौसनगर फुटबॉल मैदान के पास रहने वाली सन्नु बेगम अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के कांटाडीह में आयोजित चांद शाह बाबा के उर्स में शामिल होने गई थीं। घर खाली पाकर चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और कीमती सामान उड़ा लिए थे। उर्स से लौटने के बाद पीड़िता ने कपाली ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
बेटे राज शेख उर्फ ‘चोट्टा’ ने बुना था साजिश का जाल
सरायकेला एसपी के निर्देश पर कपाली ओपी पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद ली, तो शक की सुई पीड़िता के बेटे राज शेख उर्फ चोट्टा की ओर घूमी। जांच में पता चला कि राज ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर घर की रेकी की और चोरी की पूरी पटकथा लिखी।
बस से भागते समय पकड़ा गया साथी ‘जासिर बच्चा’
पुलिस ने छापेमारी कर ताजनगर निवासी जासिर अंसारी उर्फ जासिर बच्चा को कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिंग इलाके में एक बस से धर दबोचा। जासिर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी कहानी बयां की।आरोपी ने बताया कि चोरी की योजना पूरी तरह से राज शेख ने बनाई थी।वारदात को अंजाम देने के बाद राज ने जासिर को नशा कराया।पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए राज उसे काले रंग की मोटरसाइकिल से बंगाल ले गया, ताकि यह लगे कि वे भी उर्स में शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी जासिर के पास से चोरी के 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। छापेमारी दल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर हीरालाल मुंडू कर रहे थे, जिसमें टाइगर मोबाइल के जवान दस्तगीर आलम और सुनील हापद गड़हा शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और मुख्य साजिशकर्ता राज शेख की तलाश व साक्ष्य संकलन तेज कर दी है।
