सांसद जोबा माझी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात: चक्रधरपुर-राउरकेला NH-320D के चौड़ीकरण और फ्लाईओवर की मांग

Spread the love

नई दिल्ली/चक्रधरपुर: सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाने वाली NH-320D की जर्जर स्थिति और यातायात की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और एक मांग पत्र सौंपा।

NH-320D: झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग

सांसद जोबा माझी ने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि लगभग 106 किलोमीटर लंबी यह सड़क झारखंड के चक्रधरपुर को ओडिशा के औद्योगिक शहर राउरकेला से जोड़ती है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय मार्ग है, जिससे प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है।

दुर्घटनाओं और जाम से मुक्ति की मांग

सांसद ने पत्र के माध्यम से बताया कि वर्तमान में यह राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर काफी संकीर्ण है। तीखे मोड़ों और खराब स्थिति के कारण यहाँ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विशेषकर सोनुवा, गोईलकेरा, पोसैता और मनोहरपुर जैसे घनी आबादी वाले बाजारी क्षेत्रों में स्थिति और भी विकट है। संकीर्ण सड़क के कारण यहाँ घंटों जाम लगा रहता है, जिससे एम्बुलेंस, स्कूली बसों और भारी वाहनों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है।

फ्लाईओवर और बाईपास का प्रस्ताव

जनहित को देखते हुए जोबा माझी ने प्राथमिकता के आधार पर सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की मांग की। उन्होंने विशिष्ट रूप से मांग रखी कि सोनुवा, गोईलकेरा, पोसैता और मनोहरपुर में यातायात को सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर या बाईपास का निर्माण कराया जाए।सड़क के संकीर्ण हिस्सों को मानक के अनुसार चौड़ा किया जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए।

विकास के खुलेंगे नए द्वार: ‘बीजू एक्सप्रेस-वे’ से जुड़ेगा क्षेत्र

सांसद ने इस परियोजना के आर्थिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि NH-320D का सुदृढ़ीकरण दो बड़े औद्योगिक केंद्रों—टाटानगर और राउरकेला के बीच की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा अगर यह मार्ग बेहतर होता है और ओडिशा के बीजू एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है, तो इस पूरे जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे। इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद की मांगों को गंभीरता से सुना और विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में उचित कार्रवाई और तकनीकी व्यवहार्यता की जांच करने का आश्वासन दिया।

More From Author

गम्हरिया: बंद घर से सूमो चालक का शव बरामद, घर से गायब है वाहन; इलाके में फैली सनसनी

कपाली में बेटे ने ही रची थी चोरी की साजिश, 48 घंटे में पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.