
जमशेदपुर:लौहनगरी के प्रकृति प्रेमियों के लिए साल का सबसे प्रतीक्षित आयोजन दस्तक देने को तैयार है। हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित 35वें वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आगाज आगामी 28 दिसंबर से बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होने जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाला यह फूलों का उत्सव 1 जनवरी 2026 तक शहरवासियों को प्रकृति के रंगों से सराबोर करेगा।
इस वर्ष की थीम “फैली है फूलों की कलाकृति, यही है जमशेदपुर की संस्कृति”
इस वर्ष की प्रदर्शनी की थीम “टोपियरी” रखी गई है, जिसमें पौधों को काटकर सुंदर कलाकृतियों और आकृतियों का रूप दिया जाता है। सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सुमिता नुपुर और महासचिव डॉ. अनुराधा मोहापात्रा ने बताया कि यह आयोजन जमशेदपुर की बागवानी विरासत और कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सुंदर संगम है।
देशभर के विशेषज्ञ और नर्सरी स्टॉल होंगे शामिल
इस पुष्प महोत्सव की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें भाग लेने के लिए कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, पुणे और कालिम्पोंग जैसे शहरों से प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञ और प्रदर्शक जमशेदपुर पहुंच रहे हैं।
नर्सरी और फूड कोर्ट का लुत्फ उठा सकेगे दर्शक
मैदान में 41 नर्सरी स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां से लोग दुर्लभ पौधे और बागवानी सामग्री खरीद सकेंगे। साथ ही, 15 फूड स्टॉल आगंतुकों के जायके का ख्याल रखेंगे।
10 वर्ग और 208 सेक्शन में होगी प्रतियोगिता
प्रदर्शनी में केवल फूलों का दीदार ही नहीं होगा, बल्कि बड़ी प्रतियोगिताएं भी होंगी। शौकीनों और संस्थानों के लिए 10 प्रतियोगी वर्ग और 208 सेक्शन बनाए गए हैं। इसमें मौसमी फूलों के साथ-साथ औषधीय पौधे, फल, सब्जी और सजावटी पौधों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा
28 दिसंबर को उद्घाटन समारोह दोपहर 3:30 बजे – 4:30 बजे
29 दिसंबर को तकनीकी कार्यशाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ।
30 दिसंबर को ‘सिट एंड ड्रॉ’ (स्कूली बच्चों के लिए) एवं कार्यशाला सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।
31 दिसंबर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा।
01 जनवरी 2026 को समापन समारोह रात 9:00 बजे होगा।
प्रदर्शनी का समय:
28 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से और बाकी दिनों में सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक।
बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिता
30 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से ‘सिट एंड ड्रॉ’ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रकृति और फूलों को कैनवास पर उतारेंगे। इसके अलावा, बागवानी की बारीकियां सिखाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने शहरवासियों से इस हरित उत्सव का हिस्सा बनने की अपील की है।
