
जमशेदपुर: जिले में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए जमशेदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर एक शातिर अपराधी को गांजे की खेप के साथ धर दबोचा है।
होटल सिटी इन के पास हुई छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पारडीह क्षेत्र के तामोलिया लिंक रोड स्थित होटल सिटी इन के पास नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री होने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए 22 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मंटू सिंह को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
41 पुड़िया गांजा बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त मंटू सिंह के पास से गांजा की 41 पुड़िया बरामद कीं। जब्त किए गए गांजे का कुल वजन लगभग 301 ग्राम बताया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल मादक पदार्थ को जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुराना आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त का
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि गिरफ्तार मंटू सिंह का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वह इलाके में अवैध गतिविधियों के लिए पहले भी पुलिस की रडार पर रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह गांजा कहां से लाया था और शहर में उसके नेटवर्क के तार और कहां-कहां जुड़े हैं।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने बताया जिले में अवैध नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार’ लगातार जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हमारा संदेश स्पष्ट है—नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की चेतावनी
जमशेदपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने आसपास हो रहे अवैध नशे के कारोबार की सूचना पुलिस को दें। पुलिस का लक्ष्य शहर के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना और इन गिरोहों का पूरी तरह सफाया करना है।
