
जमशेदपुर: लौहनगरी के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पटेलनगर रोड नंबर-4 स्थित एक आवास में चोरों ने परिवार की मौजूदगी के बावजूद नकद और जेवरात सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना मकान संख्या-14 में रहने वाले लाफार्ज कंपनी के ठेकाकर्मी कृष्णा प्रसाद के घर मंगलवार की देर रात घटित हुई।
ऊपर सोता रहा परिवार, नीचे होती रही चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा प्रसाद अपने भाई योगेंद्र प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने नीचे की मंजिल में स्थित कृष्णा प्रसाद के कमरों को निशाना बनाया। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण और नकद राशि चुरा ली।
तड़के 4 बजे खुला चोरी का राज
घटना का पता बुधवार तड़के करीब चार बजे तब चला, जब कृष्णा प्रसाद की पत्नी किसी काम से नीचे की मंजिल पर आईं। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा और कमरों का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य भी नीचे पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी गोविंदपुर पुलिस
सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित कृष्णा प्रसाद के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के घरों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की इस घटना को पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। मामले की तहकीकात जारी है और जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
बढ़ती चोरियों से स्थानीय लोगों में आक्रोश
पटेलनगर और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं से स्थानीय निवासियों में असुरक्षा का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस को रात के समय गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
