
चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कारकीडीह नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया। नदी किनारे शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद ईचागढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र और हुलिए के आधार पर पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र, मोबाइल या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।
शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को दी गई सूचना
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी थाना क्षेत्रों (चांडिल, तिरुलडीह, नीमडीह आदि) को मृतक का हुलिया और फोटो भेज दिया है, ताकि यदि कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो, तो मिलान किया जा सके। पुलिस स्थानीय स्तर पर भी लोगों से पूछताछ कर रही है कि क्या पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र का कोई व्यक्ति लापता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
मृतक की मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ईचागढ़ पुलिस ने बताया कि शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों (हत्या या दुर्घटना) का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें
घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। इस बीच पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि किसी को भी मृतक के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत ईचागढ़ थाना को सूचित करें। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से छानबीन कर रही है।
