
जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत आशियाना मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान सोनारी जाहिरा बस्ती निवासी अंशु ठाकुर के रूप में हुई है। अंशु एक फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था और हादसे के वक्त वह किसी ग्राहक का ऑर्डर पहुंचाने जा रहा था।
आमने-सामने की टक्कर में गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात अंशु अपनी बाइक से डिलीवरी के लिए निकला था। जैसे ही वह आशियाना मोड़ के समीप पहुँचा, विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंशु सड़क पर काफी दूर जाकर गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान तोड़ा दम, दूसरा चालक घायल
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल अंशु को तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन घाव गहरे होने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
परिवार का सहारा था अंशु
अंशु के निधन की खबर मिलते ही जाहिरा बस्ती में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंशु एक मेहनती युवक था जो डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर अपने परिवार की आर्थिक मदद करता था। रात के वक्त काम करते हुए इस तरह उसकी मौत ने सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पाकर सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी की लापरवाही से। पुलिस आशियाना मोड़ के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हादसे की सटीक स्थिति स्पष्ट हो सके।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
रात के सन्नाटे में अक्सर वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, जो इस तरह के जानलेवा हादसों का कारण बनती है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से रात के समय भी प्रमुख मोड़ों पर गश्त और लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।
