
कपाली : कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर स्थित बंधुगोड़ा प्राथमिक विद्यालय के समीप शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद चहारदीवारी के भीतर एक नाबालिग का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान असरफी कॉलोनी (रोड नंबर-3) निवासी मो. शाबीर (14 वर्ष) के रूप में हुई है। शाबीर पिछले तीन दिनों से लापता था, जिसका शव आज संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में तनाव और शोक का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस का प्रारंभिक दावा
घटना की सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में नाबालिग चहारदीवारी फांदने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है।आशंका जताई जा रही है कि दीवार फांदने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। गिरने के दौरान उसके पेट में वहां लगा शीशा (दीवारों पर सुरक्षा के लिए लगाए गए कांच के टुकड़े) चुभ गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई।
परिजनों का गंभीर आरोप: “यह हादसा नहीं, हत्या है”
वहीं, मृतक के पिता मो. समीर और परिजनों ने पुलिस के ‘हादसे’ वाले दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि शाबीर 25 दिसंबर से ही लापता था, जिसकी लिखित शिकायत (गुमशुदगी की रिपोर्ट) थाने में दर्ज कराई गई थी।परिजनों का आरोप है कि पड़ोस का ही एक लड़का शाबीर को अपने साथ बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।परिजनों का सवाल है कि अगर वह दीवार से गिरा, तो वह तीन दिनों तक कहां था और उस निर्जन स्थान पर वह क्या कर रहा था?
मौके पर जुटी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शव मिलने की खबर जैसे ही ताजनगर और असरफी कॉलोनी में फैली, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
जांच के दायरे में मामला
पुलिस का कहना है कि वे परिजनों के आरोपों और सीसीटीवी फुटेज, दोनों बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रहे हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत दीवार से गिरने से हुई है या इसके पीछे कोई और साजिश है। मामले के हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है।
