झारखंड पुलिस का देशभर में बजा डंका: सरायकेला का ‘चौका थाना’ देश में चौथे और राज्य में पहले स्थान पर, गृह मंत्रालय ने जारी की रैंकिंग

Spread the love

सरायकेला: झारखंड पुलिस के लिए शनिवार का दिन गौरवशाली रहा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी ‘रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन 2025’ की वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना ने देश के शीर्ष थानों में चौथा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस रैंकिंग के साथ ही चौका थाना झारखंड राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है।

18 हजार थानों को पछाड़कर बनाया स्थान

गृह मंत्रालय प्रत्येक वर्ष देशभर के थानों का व्यापक सर्वेक्षण करता है। वर्ष 2025 के इस सर्वेक्षण में देशभर के लगभग 18 हजार से अधिक थानों के बीच कड़ा मुकाबला था। स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जमीनी स्तर पर जांच और मूल्यांकन के बाद रायपुर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की गई, जिसमें चौका थाना ने शीर्ष दस में अपनी जगह पक्की की।

किन मानकों पर चौका थाना उतरा खरा?

चौका थाना को यह सम्मान किसी एक कारण से नहीं, बल्कि पुलिसिंग के कई आधुनिक और मानवीय पहलुओं पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है। मूल्यांकन के प्रमुख मानक निम्नलिखित थे जिसमे सीसीटीएनएस डेटाबेस की सटीकता और अपराध के आंकड़ों में कमी। महिलाओं और कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई।मामलों का समय पर निष्पादन और चार्जशीट दाखिल करने की उच्च दर।थाने का भवन, आईटी संसाधन, डिजिटल रिकॉर्ड और साफ-सफाई। नागरिकों का सकारात्मक फीडबैक और आम जनता के साथ पुलिसकर्मियों का सौम्य व्यवहार।फोरेंसिक सुविधा, पुलिस संचार और डिजिटल उपकरणों का प्रभावी उपयोग।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने दी बधाई

इस बड़ी उपलब्धि पर सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो सहित चौका थाने में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को इस गौरवपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा “यह सम्मान पूरी जिला पुलिस टीम के समर्पण, कठिन परिश्रम और ‘सेवा ही लक्ष्य’ की भावना का परिणाम है। चौका थाना ने यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों में भी अनुशासन और प्रो-एक्टिव पहल के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। यह उपलब्धि भविष्य में और बेहतर पुलिसिंग के लिए हमें प्रेरित करेगी।”

राज्य के लिए गर्व का विषय

झारखंड जैसे राज्य के लिए, जहाँ पुलिसिंग को अक्सर चुनौतीपूर्ण माना जाता है, वहां के एक थाने का राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर आना राज्य की प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता को दर्शाता है। इस खबर के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय में भी हर्ष का माहौल है।

More From Author

जमशेदपुर: मनरेगा का नाम बदलने पर भड़का झामुमो, डीसी ऑफिस के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन

कपाली: चहारदीवारी के अंदर मिला 14 वर्षीय किशोर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.