
धनबाद।सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह स्थित ‘सेवन डेज होटल’ के समीप रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की जान चली गई।
तेज रफ्तार बनी काल
जानकारी के अनुसार, सिंदरी की ओर से आ रहे दो युवक अपनी हाई-स्पीड बाइक पर सवार थे। पाथरडीह सेवन डेज होटल के पास पहुँचते ही चालक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि सवार युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के संबंध में स्थानीय निवासी अभिषेक पांडे ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़े। हादसे में एनबीसीसी कॉलोनी निवासी एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।मृतकों की पहचानरितेश मोदी (20 वर्ष) निवासी एनबीसीसी कॉलोनी और जीतू पासवान (20 वर्ष) निवासी जेलगोड़ा।
परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार की छुट्टी के दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का सन्नाटा पसरा हुआ है।
बढ़ते हादसों पर चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर खड़े भारी वाहन अक्सर हादसों का सबब बनते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रक वहां किस परिस्थिति में खड़ा था। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सड़कों पर गति सीमा का पालन करें और अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें।
