
जमशेदपुर: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र के हयात नगर का है, जहाँ शनिवार देर रात एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय से लूटपाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने मौके पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऑर्डर डिलीवरी कर लौट रहे युवक को घेरा
पीड़ित की पहचान परमानंद नगर (मानगो) निवासी विशाल गोप के रूप में हुई है। विशाल ब्लिंकिट में सप्लाई बॉय का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, विशाल शनिवार रात ऑर्डर की सप्लाई कर हयात नगर के रास्ते वापस स्टोर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर चार युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरन रोक लिया और मोबाइल व पैसे छीनने लगे।
विरोध करने पर चापड़ से हमला
जब विशाल ने लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी मोहम्मद इस्लाम ने अपने पास रखे चापड़ से विशाल पर जानलेवा वार करने की कोशिश की। खुद को घिरता देख विशाल अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग निकले और शोर मचाया, जिससे उनकी जान बची। विशाल के भागने के बाद अपराधियों ने गुस्से में उनकी बाइक को चापड़ मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
एक अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार
घटना के बाद विशाल के परिजनों और सहकर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह और उलीडीह थाना (स्थानीय पुलिस) को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन घटनास्थल पर दबिश दी। पुलिस को आता देख तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि एक आरोपी (मोहम्मद इस्लाम) को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।
विकास सिंह ने उठाई कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह थाने पहुंचे और पीड़ित का ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि विशाल का पूरा परिवार इस जानलेवा हमले से डरा हुआ है। विकास सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और फरार तीनों अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रात में काम करने वाले डिलीवरी बॉयज की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
पुलिस की जांच जारी
उलीडीह थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके फरार साथियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
