
आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी के मार्ग संख्या एस-2 में शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह जब राहगीरों ने शव देखा तो आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। तत्काल इसकी सूचना आरआईटी थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही आरआईटी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत अधिक मात्रा में शराब सेवन के कारण हुई होगी।हालांकि पुलिस हत्या की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है।मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।
सीसीटीवी और पूछताछ पर फोकस
पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही स्थानीय लोगों और राहगीरों से पूछताछ भी की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसमें कोई आपराधिक पहलू जुड़ा हुआ है।