राजकन्या उच्च विद्यालय में हेल्थ एजुकेशन वीक, छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और साइबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

Spread the love

सरायकेला खरसावां में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर की उपस्थिति में राजकन्या उच्च विद्यालय में हेल्थ एजुकेशन वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। छात्राओं को बाल विवाह रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव, महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं, शिक्षक, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक और आरकेएसके कार्यकर्ता शामिल थे। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा-1 का VHSND और केंद्र संचालन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने और केंद्र संचालन पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाल विवाह रोकने के लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाएं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दें, साइबर क्राइम से बचाव के लिए सुरक्षित डिजिटल व्यवहार की जानकारी दें, महिला हेल्पलाइन (181) और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की जानकारी उपलब्ध कराएं, VHSND दिवस पर पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता गतिविधियां प्रभावी करें और आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार और सेवाएं सुनिश्चित करें।

More From Author

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखण्ड के सुदूरवर्ती कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल व सिंचाई सुविधाओं के विकास का दिया आश्वासन

सरायकेला पुलिस का प्री-कल्टीवेशन ड्राइव, अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए जागरूकता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.