जमशेदपुर:शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यस्त एग्रिको सिग्नल के पास सोमवार को अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। अपहरण की एक कोशिश को नाकाम करने और पुलिस को सूचना देने से नाराज अपराधियों ने गोलमुरी गाढ़ा बासा निवासी चंदन कुमार को चापड़ से मार कर लहूलुहान कर दिया। चंदन का इलाज फिलहाल टाटा मेन हॉस्पिटल में चल रहा है।
साहस दिखाना पड़ा भारी: क्या है पूरी घटना?
घायल चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ एग्रिको सिग्नल के पास एक ठेले पर मोमोज खा रहा था। उसी वक्त बाइक सवार तीन युवक वहां पहुँचे और एक अन्य युवक को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अगवा करने की कोशिश करने लगे। चंदन ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को रोका और तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी।सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और वहां से हट गई।
पुलिस के जाते ही 10-12 हमलावरों ने बोला धावा
पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद अपराधी बदला लेने की नीयत से भारी संख्या में लौटे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 10 से 12 की संख्या में युवक हथियारों के साथ मौके पर पहुँचे। हमलावरों ने चंदन को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने धारदार चापड़ से चंदन पर वार कर लहूलुहान कर दिया। चंदन का इलाज फिलहाल टाटा मेन हॉस्पिटल में चल रहा है।
इलाके में दहशत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस दोबारा पहुंची और अपराधियों की पहचान के लिए एग्रिको सिग्नल और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
बढ़ते अपराध से लोगों में रोष
शहर के पॉश इलाकों में शुमार एग्रिको में इस तरह सरेआम हमले से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस एक बार मौके पर आई थी, तो उसे वहां गश्त जारी रखनी चाहिए थी। पुलिस के हटते ही हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
