बिष्टुपुर तुलसी भवन में 15 से 21 जनवरी तक होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव

Spread the love

जमशेदपुर।जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और अध्यात्म का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।इस महोत्सव में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक रसिया बाबा व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। वे भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग और आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़े प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करेंगे, जो जीवन में पुण्य, शांति और आनंद प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

आयोजन समिति की बैठक

भागवत कथा को सुव्यवस्थित और अनुशासित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजक समिति की बैठक हातिल बिल्डिंग के सभागार हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कथा के मुख्य जजमान ब्रिज मोहन बागड़ी ने की।बैठक का संचालन करते हुए विमल रिंगसिया (अग्रवाल) ने बताया कि आयोजन समिति को पूर्ण विश्वास है कि सभी सहयोगी संस्थाओं, प्रशासन और जनसहयोग से यह भागवत कथा महोत्सव एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायी और स्मरणीय आयोजन सिद्ध होगा।बैठक के दौरान कथा उत्सव की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें कथा कार्यक्रमों का क्रम एवं स्वरूप,आयोजन स्थल की व्यवस्था,वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था,श्रद्धालुओं एवं जनमानस को आमंत्रण,सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

विभिन्न समितियों का गठन

आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। प्रत्येक समिति के संयोजकों की नियुक्ति, उनकी जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण किया गया, ताकि महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

बैठक में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के अलावा समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।आयोजक समिति ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में भागवत कथा महोत्सव में शामिल होकर धार्मिक पुण्य लाभ अर्जित करें और इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाएं।

More From Author

जमशेदपुर: वोटर लिस्ट मैपिंग में पिछड़ा शहर; उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संभाली कमान, 8 बूथों पर बीएलओ को दी ‘स्पेशल ट्रेनिंग’

‘नशा से नाता तोड़ो, दिल से नाता जोड़ो’: डालसा ने फूंका नशा मुक्त भारत का बिगुल; 12 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.