
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित श्री श्याम दरबार के प्रथम स्थापना वार्षिकोत्सव के अवसर पर बुधवार को लौहनगरी की सड़कें ‘बाबा श्याम’ के जयकारों से गूंज उठीं। तीन दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आयोजित श्याम निशान यात्रा में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरा बिष्टुपुर क्षेत्र श्याममयी हो गया।
केसरिया और रंग-बिरंगे निशानों से सजी बिष्टुपुर की सड़कें
मंदिर परिसर से शुरू हुई इस भव्य निशान यात्रा में 5000 से अधिक महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हाथों में श्याम बाबा के रंग-बिरंगे निशान लिए श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमते-नाचते नजर आए।यात्रा के दौरान ‘हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा’ जैसे जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। यह यात्रा बिष्टुपुर के विभिन्न मुख्य मार्गों और मोहल्लों से होकर गुजरी, जहाँ स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्याम भक्तों का भव्य स्वागत किया। अंत में यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुँचकर संपन्न हुई।
जीर्णोद्धार के बाद पहला स्थापना उत्सवआयोजन
समिति के सदस्य अभिषेक अग्रवाल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिष्टुपुर स्थित इस पुराने श्याम मंदिर को नया और भव्य स्वरूप प्रदान किया गया था। मंदिर के नए स्वरूप की स्थापना के बाद यह पहला वार्षिक उत्सव है।”पुरानी मंदिर को नया रूप दिए जाने के बाद भक्तों में भारी उत्साह है। प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।”
भजन संध्या में उमड़ेगा भक्तों का रेला
अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कल आयोजित होने वाली भजन संध्या में ख्याति प्राप्त भजन गायकों द्वारा बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई जाएगी। मंदिर प्रशासन और आयोजन समिति ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुचारु दर्शन के व्यापक इंतजाम किए हैं।
