
जमशेदपुर:मानगो-डिमना मुख्य मार्ग पर बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बीच सड़क पर एक कार धू-धू कर जल उठी। डिमना चौक के समीप हुई इस घटना में कार सवार यात्री बाल-बाल बच गया। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि महज कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई।
बोनट से निकला धुआं और फिर उठीं लपटें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मानगो से डिमना चौक की ओर जा रही थी। तभी अचानक कार के बोनट से घना धुआं निकलने लगा। कार के भीतर मौजूद यात्री ने समय रहते खतरे को भांप लिया और बिना देरी किए गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर तुरंत बाहर निकल गया। यात्री के बाहर निकलते ही कार से आग की तेज लपटें उठने लगीं।
दो मिनट में पूरी कार खाक
आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला। महज दो मिनट के भीतर पूरी कार आग की चपेट में आ गई। बीच सड़क पर कार को ‘आग का गोला’ बनते देख राहगीरों और आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के दोनों ओर यातायात को रोक दिया गया, जिससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर लोहे के ढांचे में तब्दील हो चुकी थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
