टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में विदाई सह सम्मान समारोह: सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई; महामंत्री बोले- “यूनियन से आपका जुड़ाव सदैव बना रहेगा”

Spread the love

जमशेदपुर:टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में बुधवार को यूनियन परिसर स्थित ‘गोपेश्वर हॉल’ में मासिक विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन कर्मियों को सम्मानित किया गया जो हाल ही में अपनी सेवाओं से निवृत्त हुए हैं। समारोह की खास बात यह रही कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए, जिससे माहौल काफी भावुक और गौरवपूर्ण रहा।

शॉल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया। उन्हें उनके कार्यरत क्षेत्र के कमेटी मेंबरों और यूनियन पदाधिकारियों की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई।

“यूनियन कार्यालय आपके सहयोग का प्रतिफल है”: आरके सिंह

समारोह को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा यह यूनियन कार्यालय आप सभी की कड़ी मेहनत और अटूट सहयोग का परिणाम है। कंपनी से आप भले ही सेवानिवृत्त हुए हों, लेकिन यूनियन के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं। हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं और आशा करते हैं कि आपका जुड़ाव यूनियन से सदैव बना रहेगा। जब भी समय मिले, यहाँ आकर अपने बहुमूल्य विचार साझा करें।अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने भी कर्मियों की निष्ठा और श्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान यूनियन कमेटी के दो सेवानिवृत्त सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इन सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से निवृत्त हुए कुल 21 कर्मियों को सम्मानित किया गया।व्हीकल फैक्ट्री से शंभू शरण, लाल मोहन भगत एवं कलवंत सिंह , टी.एम.एल ड्राइव से सैयद मनुवर, अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार, हरिशंकर सिंह, समीर मुखर्जी, एके दिलशाद अली एवं प्रदीप चंद्र भट्टाचार्य, कैब एंड कॉल फैक्ट्री से सजल कुमार सोमे, देबदुलाल मैती, अजय कुमार सिंह एवं सुमन चटर्जी, इंजन से दशरथ सिंह, फाउंड्री से लखन कैवर्तो एवं पी श्रीनिवास राव, व्हीकल प्रीपेरेशन व डिस्पैच से अशोक कुमार डे, ईआरसी से शेख युशुफ एवं मनोज कुमार शर्मा, फ्रेम फैक्ट्री से मोहम्मद नेयाज सिद्धिकी।

आयोजन में इनकी रही उपस्थिति

समारोह का सफल संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

More From Author

जमशेदपुर: एग्रिको में जुटेगा कुशवाहा समाज का महासंगम,11 जनवरी को वार्षिक वनभोज और सम्मान समारोह की धूम

मैथिली को मिला राष्ट्रीय सम्मान: जमशेदपुर के मैथिली भाषियों ने भारत सरकार के प्रति जताया आभार; अब ‘शास्त्रीय भाषा’ के दर्जे की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.