
कपाली: सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को अवैध हथियार और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। यह युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन कर इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने और लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था।
USA मार्क वाली पिस्टल और जिंदा गोलियां जब्त
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 7.65 एमएम (7.65 MM) की ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है, जिस पर ‘USA’ लिखा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने दो जिंदा गोलियां भी जब्त की हैं।
रील बनाकर सोशल मीडिया पर फैला रहा था दहशत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान कपाली के हाशमी मोहल्ला निवासी शेख इरफान (19 वर्ष) के रूप में हुई है। जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि इरफान पिछले कुछ दिनों से इस अवैध पिस्टल के साथ वीडियो ‘रील’ बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। इन वीडियो के जरिए वह इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रहा था, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए थे।
रंगदारी वसूलने की थी मंशा
प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की मंशा केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह अवैध हथियार के बल पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों से रंगदारी वसूलने की साजिश रच रहा था। पुलिस अब इस बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है कि आरोपी को यह विदेशी मार्क वाली पिस्टल किसने मुहैया कराई?क्या इरफान किसी बड़े आपराधिक गिरोह के लिए काम कर रहा था?इस साजिश के पीछे और कौन-कौन से चेहरे शामिल हैं?
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
कपाली पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आरोपी शेख इरफान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई के बाद कपाली क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
जनता ने की पुलिस की सराहना
सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने और इलाके की शांति भंग करने की कोशिशों पर अंकुश लगाने के लिए आम नागरिकों ने कपाली ओपी पुलिस की सराहना की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर उनकी पैनी नजर है और ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
